विवादित ज्योति मौर्य को SDM पद से हटाया गया...


ज्योति मौर्य पति आलोक मौर्य photo


बिग ब्रेकिंग.........


जिस एसडीएम को चढ़ा आशिकी का भूत, सरकार ने पद से .


विवादित ज्योति मौर्य को SDM पद से हटाया गया...


ज्योति मौर्य और आलोक की शादी 19 नवंबर 2010 को बड़ी धूम धाम से हुई....


ज्योति मौर्य जो गरीब परिवार से थी, उनके पति आलोक कुमार मौर्य जो सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे..


 जो कड़ी मेहनत करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और एसडीएम का पद हासिल कराया..


मुकाम हासिल करते ही लोगों के बीच अब ज्योति को अपने पति का परिचय बताने में शर्म आति, जो उनको अच्छा नहीं लगता....


ज्योति मौर्य की मुलाकात फेस बुक के ज़रिए पुलिस ऑफिसर मनीष दुबे से होती है और दोनों में प्यार हो जाता है...


ज्योति ने आलोक के खिलाफ थाने में दहेज मागने की झूठी एफआईआर दर्ज कराई..


ज्योति मौर्य के कारण बाहर कई महिलाएं पढ़ाई कर रही थी, जिनको उनके पति ने घर वापस बुला लिया..


आलोक कुमार कई दिनों से उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहा था और दर-दर भटकने को मजबूर था..


यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से कई दिनों से वायरल हो रहा था..


मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया..

Popular posts from this blog

AU LL.B PYQs SEMESTERWISE

बैक फॉर्म (द्वितीय परीक्षा) का प्रक्रिया