बैक फॉर्म (द्वितीय परीक्षा) का प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद,
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, बेनीनगंज,
CMP कॉलेज,
में बैक फॉर्म(दुबारा परीक्षा) का फॉर्म भरा जा रहा है जिसकी अन्तिम तिथि 14 सितंबर 2024 है।
अतः विद्यार्थियों से अनुरोध है कि समय से अपना प्रक्रिया पूरी कर ले, परीक्षा संभावित माह अक्टूबर में होना हैं।
दस्तावेज(DOCUMENTS)
🅰️ इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें,
🅱️ और साथ मे अपना सेमेस्टर रिजल्ट का प्रिन्ट,
एक साथ ले जाकर अपने कॉलेज में जमा करदे एवं ₹500 रुपया का राशिद कटेगा चाहे एक विषय मे फेल हो या 3 विषय मे,
धन्यवाद!
नोट:-
1) जिस कॉलेज या यूनिट में आपका नामांकन है उसी कॉलेज या यूनिट में फॉर्म जमा करें।
2) न्यू नामांकन प्रक्रिया, कटऑफ, सलेब्स एवं अध्ययन सामग्री आदि के लिए व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करें।