आफताब, श्रद्धा, प्रीति, फिरोज, सलमा मर्डर केस
आफताब ने मारा श्रद्धा को
प्रीति ने मारी फिरोज को
रोहित ने मारा सलमा को एव इत्यादि
इनका केस/नाम सबको पता है या हिटलिस्ट/ट्रेंड है क्योंकि ये लोग अलग अलग समुदाय से ताल्लुक़ रखते है।
बाकी, ऐसे लाखो केस/कांड प्रतिदिन होती है सरकार, मीडिया, धर्म गुरु और बरसाती चमचे को केवल हिन्दू-मुस्लिम ही दिखती है।
और ये लोग इसमे जिहाद, धर्मपरिवर्तन, दंगा वाली दृष्टिकोण/नजरिये से तोड़ मरोड़ करने में जुट जाते है।
कुछ मादरचोद, दोगले चरित्र वाले लोग वो चाहे मुस्लिम/हिन्दू/सिख/ईसाई जो भी हो, देश की छवि खराब करने में जुटे हुए है और अपने आप को देशभक्त बोलते है😡
अगर कुछ हिन्दू को लगता है की मुस्लिम लव जिहाद करते है तो ये क्या है👇?
अगर लगता है कि लव जिहाद हो रहा है conversion हो रहा है तो आखिर सरकार क्या कर रही है।
वर्तमान सरकार अपने आप को हिन्दू/सनातनी रक्षक बताती है तो करती क्यों नही?
क्यो नही सरकार कुछ ऐसी कानून बनाती है जिससे inter-religious marriage को बैन कर दिया जाए
इसलिए नही करती की उनको तो मुद्दा चाहिए बेरोजगारी, भुखमरी, एव गरीबी से ध्यान भटकाने की, देश की जनता को मूर्ख बना कर धार्मिक मुद्दों को सपोर्ट/सहयोग कर जनता का खून चूसा जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब किया जा रहा है।।
इन्ही सभी मुद्दों से नवजवानों, किसानों, गरीबो को आसानी से manipulate किया जाता है।।
.........