कुछ जरूरी कानून


क्या कहती है भारतीय कानून

  •  सीआरपीसी की धारा 46 के अनुसार, एक महिला को केवल महिला पुलिसकर्मी ही गिरफ्तार कर सकती है। महिला को सूरज ढलने के बाद व सूरज निकलने से पहले गिरफ्तार नही किया जा सकता। अगर गिरफ्तारी जरूरी है, तो पहले संबंधित इलाके के मजिस्ट्रेट से मंजूरी लेना आवश्यक है।


  • ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान आपके गाड़ी से चाबी नही निकाल सकता। अगर वो ऐसा करता है तो आप सबूत के तौर पर वीडियो बनाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन या उसके वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत कर सकते है। क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 मे उसे ऐसा करने का अधिकार नही।


  • जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाँच हेतु आपकी गाड़ी रोकता है तो उसे यूनिफॉर्म में होना अनिवार्य है, साथ ही नेम प्लेट पर उनका नाम भी होना चाहिए। यदि ऐसा नही है तो आपके पास उनका पहचान पत्र मांगने का अधिकार है, ऐसा ना करने पर आप उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है।


भारतीय वयस्कता अधिनियम 

भारतीय वयस्कता अधिनियम के मुताबिक बालिग युवक-युवती किसी भी होटल में रूम ले सकते हैं। उन्हें रूम लेने के समय आईडी प्रूफ देना होगा। अगर उनका आपस में कोई संबंध है तो पुलिस छापेमारी के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती।

यदि पुलिस छापा मारती है तो पुलिस को युवक-युवती अपने रिश्ते के बारे में बता सकते हैं। आईडेंटिटी प्रूफ दिखा सकते हैं और परिजनों से बात करवा सकते हैं।

ऐसे मामलों में पुलिस इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत कार्रवाई करती है। अनैतिक गतिविधियों को रोकने के लिए इस एक्ट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यदि किसी युवक-युवती का आपस में संबंध है और इसकी जानकारी उनके घर में भी है तो पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।



Popular posts from this blog

AU LL.B PYQs SEMESTERWISE

बैक फॉर्म (द्वितीय परीक्षा) का प्रक्रिया